सोशल मीडिया फेसबुक और वाट्सएप आज के समय में चाहे हर आदमी की जरूरत बन गया है लेकिन कभी-कभी सोशल मीडिया पर कुछ अफवाएं भी अपवाद का विषय बन जाती है, ऐसा ही कुछ आजकल उत्तराखंड में भी चल रहा है, अफवाह फैलाई जा रही है कि ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग अगले 15 दिनों तक बन्द रखा जाएगा। जिसमे राष्ट्रीय राजमार्ग के चौडीकरण का कार्य के चलते इसे बंद किये जाने की बात कही गयी है।
अफवाओं के लिए एक अखबार की कटिंग का सहारा लिया जा रहा है, जिसके कारण कई लोग असमंजस की स्थिति में हैं, लेकिन जब अधिकारियों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बात को नकारते हुए कहा कि एनएच को किसी भी हालत में नहीं रोका जाएगा। रोड का कार्य बिना रूकावट के पूरा किया जा रहा है और इस प्रोजेक्ट पर तेजी से भी काम किया जा रहा है। अधिकारीयों के अनुसार कुछ समय के लिए यात्रियों को धुविधाओं का सामना जरूर करना पड़ेगा लेकिन राजमार्ग को बंद नहीं किया जाएगा।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट ऑल वेदर रोड के तहत होने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है, यह प्रोजेक्ट बीजेपी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। फिलहाल पुरे मार्ग पर चौड़ीकरण का कार्य जारी है, मार्ग पर यात्रियों की सुविधा का ख़याल रखा जा रहा है। अधिकारीयों के अनुसार यदि कार्य प्रगति पर भी है तो भी वाहनों को जल्द से जल्द निकलना पहली प्राथमिकता है। ')}