बृहस्पतिवार को केदारनाथ में 10336 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। केदारनाथ धाम में यात्रियों की लम्बी कतार देखी गयी श्रधालुओं को लम्बे इंतज़ार के बाद बाबा के दर्शन हो पा रहे हैं चारों धाम में दिन में लगभग 50 हज़ार यात्री दर्शनों के लिए आ रहे हैं ये आंकड़ा लगातार बढता ही जा रहा है 2013 में आई आपदा के ये पहली बार है जब यात्रा में रिकॉर्ड तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं
Contents
बृहस्पतिवार को केदारनाथ में 10336 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। केदारनाथ धाम में यात्रियों की लम्बी कतार देखी गयी श्रधालुओं को लम्बे इंतज़ार के बाद बाबा के दर्शन हो पा रहे हैं चारों धाम में दिन में लगभग 50 हज़ार यात्री दर्शनों के लिए आ रहे हैं ये आंकड़ा लगातार बढता ही जा रहा है 2013 में आई आपदा के ये पहली बार है जब यात्रा में रिकॉर्ड तीर्थयात्री पहुंच रहे हैंसुबह से ही केदार घाटी में लम्बी लाइन लगी रही साम को बारिस में थोड़ी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा. चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों का इस तरह आना उत्तराखंड पर्यटन के लिए अच्छी खबर है लेकिन यातायात में हो रही दुविधाओं से यात्री खपा हैं कुछ लोगों ने तो सरकार को जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाने की मांग की हैं यात्रा में हो रही दिक्कतों के अलावा भी मार्ग में रुकने और खाने की अच्छी व्यवस्था दुरुस्त नहीं है जिस से यात्री भगवान् भरोसे ही यात्रा कर रहे हैंवहीँ बसों की धीमी सर्विस यात्रियों को लम्बा इंतज़ार करा रही हैं इसके अलावा लोकल ट्रेवल से यात्रा करने में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है समय जादा लग जाता है और रहने खाने का ठिकाना नहीं मिलता है मिलता जरूर है लेकिन उसके लिए थोडा जादा समय और कीमत चुकानी पड़ती है, लिहाज़ा पर्यटक परेशान हो रहे हैं
सुबह से ही केदार घाटी में लम्बी लाइन लगी रही साम को बारिस में थोड़ी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा. चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों का इस तरह आना उत्तराखंड पर्यटन के लिए अच्छी खबर है लेकिन यातायात में हो रही दुविधाओं से यात्री खपा हैं कुछ लोगों ने तो सरकार को जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाने की मांग की हैं यात्रा में हो रही दिक्कतों के अलावा भी मार्ग में रुकने और खाने की अच्छी व्यवस्था दुरुस्त नहीं है जिस से यात्री भगवान् भरोसे ही यात्रा कर रहे हैं
वहीँ बसों की धीमी सर्विस यात्रियों को लम्बा इंतज़ार करा रही हैं इसके अलावा लोकल ट्रेवल से यात्रा करने में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है समय जादा लग जाता है और रहने खाने का ठिकाना नहीं मिलता है मिलता जरूर है लेकिन उसके लिए थोडा जादा समय और कीमत चुकानी पड़ती है, लिहाज़ा पर्यटक परेशान हो रहे हैं
')}