देश की 16 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में दाखिले के लिए आयोजित हुई क्लैट में प्रदेश के करीब दो हजार छात्रों ने हिस्सा लिया जिसके रिजल्ट भी निकल गए इस बार उत्तराखंड से टॉप 500 में सिर्फ 4 छात्रों का नाम आया विधि की प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट(clat) में देहरादून के ऐनमैरी स्कूल की छात्रा राशि शर्मा ने प्रदेश में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं। 129 अंकों के साथ उन्होंने देशभर में 159वीं रैंक हासिल की है
गत वर्ष ऑल इंडिया में 79 रैंक वाले अवि चौकियाल ने प्रदेश में टॉप किया था लेकिन इस साल 159वीं रैंक वाली छात्रा टॉप पर है। इसके अलावा डीपीएस हरिद्वार के चिंतन अरोड़ा 211वें, डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल की वर्षा गोयल 401 रैंक और डीआईएस देहरादून की राशि रावत 431 वें स्थान पर रही . ')}