एक बार फिर उत्तराखंड लेंसडॉन की बेटी अनुकृति गुसाईं फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगी यदि पूरा उत्तराखंड एक वायरल सन्देश के साथ उन्हें वोट देने की कवायत शुरू कर दे तो वो इस मुकाम को हासिल कर सकतीं हैं देश के हर प्रदेश से एक एक प्रतिभागी हैं ऐसे में बड़ी संख्या वाले राज्यों के पर्तिभागी कम जनसँख्या वाले राज्य के प्रतिभागी से आगे निकल जाते हैं लेकिन कहते हैं जिसमे प्रतिभा होती है उसे उस बात का फर्क नहीं पड़ता लेकिन फिर भी हम अपने पुरे सहयोग से अनुकृति का हौसला बड़ा सकते हैं और अनुकृति ही नहीं आने वाली पीढ़ी का भरोषा भी बना सकें कि यदि वो प्रयास करें तो उनके राज्य के लोग उनका भरपूर सहयोग करेंगे
अनुकृति को यहाँ क्लिक करके वोट दें अभी वोट करें
9 से 13 जून को मुंबई में फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट होना है। उस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की बेटी अनुकृति गुसाईं भी होंगी जो देश की प्रतिभागियों के साथ उत्तराखंड का प्रतिनिधित्वा करेंगी इस कॉन्टेस्ट में देश के हर जोन से एक-एक प्रतिभागी प्रतिभाग करेगा। इससे पहले भी अनुकृति इस प्रतियोगिता का हिस्सा बन चुकी हैं उन्होंने इससे पहले मिस इंडिया की खिताबी दौड़ में टॉप 5 में जगह बनाई थी। इसके बाद साल 2014 में दक्षिण कोरिया में मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्ड प्रतियोगिता हुई इस प्रतियोगिता में अनुकृति ने ही देश का प्रतिनिधित्व किया था। हमारी अपील है आपसे कि इस बार अनुकृति को जरूर वोट दीजिएगा।
ऐसे करें वोट-
आप सबसे पहले पहले यहाँ http://toi.in/superjudge इस लिंक पे क्लिक करें साईट खुलने के बाद आपने पहने नम्बर पे अनुकृति को सेलेक्ट करना हैं उसके अलावा आपको अन्य सभी प्रतिभागियों में से आपको अपनी दूसरी और तीसरी पसंद भी चुननी होगी उसके बाद ही आपका वोट हो पायेगा जब आप अपने तीनो पसंद चुन लें उसके बाद वोट सबमिट करना न भूलें आप अनुकृति को वोट देने के लिए इस लिंक का स्तेमाल फेसबुक व्हटसैप पे भी कर सकतें हैं हमारी इस पोस्ट को शेयर कर अनुकृति को जादा से जादा वोट दिलाएं ')}