आज के समय में बिना इंटरनेट के हमारे कोई काम पूरे नहीं होते। सभी जानते हैं कि कंपनियां हर डेटा प्लान को दिन की लिमिट के साथ देते है। जैसे जियो (JIO) 151 रूपये हर दिन एक जीबी डेटा देता है 30 दिनों के लिए। यानी हर दिन एक जीबी डेटा ही आप इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपका डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाए तो कई जरूरी काम रूक जाते हैं।
कंपनियों ने इस कमी की तोड़ के लिए डेली डेटा वाउचर्स बाजार में उतार रखे हैं। इन वाउचर्स में सबसे चर्चित वाउचर एक दिन की वेलिडिटी वाला है। वोडाफोन 16 रूपये में एक दिन की वैधता साथ एक जीबी डेटा जबकि एयरटेल 48 रूपये में 28 दिन की वैधता के साथ तीन जीबी डेटा दे रही हैं। ऐसे ही बीएसएनएल भी 16 रूपये में 24 दिन की वेलिडिटी के साथ दो जीबी डेटा की सुविधा उपलब्ध करवाती है। लेकिन कई बार जियो ने इन सभी प्लानों को मात देते हुए ऐसा छोटा वाउचर निकाला है जो अपने आप में कुछ लोगों के लिए बेहद खास है।
जियो के इस वाउचर की कीमत सिर्फ 11 रुपये है और 1 जीबी डाटा ऑफर है। खास बात यह है कि योजना में कोई भी वैधता नहीं दी गई है। पहले ये वाउचर निश्चित समय के काम नहीं करता था लेकिन अब यह आपकी वर्तमान प्रीपेड योजना की वेलिडिटी तक काम करेगा। बाकी प्लान्स की तरह इसमें भी कॉलोनी या किसी प्रकार का अन्य बेनिफिट नहीं मिलता है। यह प्लान नए बेनिफिट्स के साथ जियो की आधिकारिक साइट जियो डॉट कॉम पर अपडेट भी कर दिया गया है।