राजपथ पर देवभूमि की आध्यात्मिक छटा को बिखेरने के लिए उत्तराखंड की झांकी ‘केदारखंड’ पूरी तरह तैयार है। उत्तराखंड की इस झांकी में द्वादश ज्योर्तिलिंगों में से एक श्री केदारनाथ धाम और राज्य के प्रतीक चिह्नों के साथ हिमालय की मनोरम छटा को भी दर्शाया गया है। उत्तराखंड की झांकी में 12 कलाकार भाग ले रहे हैं।
राजपथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य के लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय यह है भी है कि इस बार देहरादून निवासी कैप्टन शुभम कॉर ऑफ सिग्नल के एडवांस कंटेनजेन दस्ते का नेतृत्व करेंगे। कैप्टन शुभम 2015 में भारतीय सैन्य अकादमी से पासआउट हुए थे।
Uttarakhand’s tableau ‘Kedarkhand’ today participated in full-dress rehearsal at Rajpath ahead of Republic Day: Information Department, Uttarakhand pic.twitter.com/PuO0Ssto62
— ANI (@ANI) January 23, 2021