पेड़-पौधों और फल-फूलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व होता है। इस प्रकृति की वजह से ही हम जीवित हैं। हमारे घर के आस-पास बहुत से ऐसे पौधे, फल-फूल मौजूद होते हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत कीमती होते हैं। इनमें अनेक प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं। लेकिन अधिकतर लोगों को इनके औषधीय गुणों के बारे में पता नहीं होता है इसलिए कोई इनका फायदे नहीं ले पाते हैं।
प्रकृति ने के इस खजाने से शरीर की अनेक गंभीर बीमारियों को दूर किया जा सकता है। आज हम आपके लिए एक कीमती फूल के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। आइए जान लेते हैं सोने से भी ज्यादा कीमती कैसे साबित होता है यह फूल? जी हां कहीं भी यह फूल मिल जाए तो न छोड़ना, क्योंकि इसके अद्भुत फायदे सोने से भी ज्यादा कीमती होते हैं। आइये जानते हैं-
दरअसल, जिस फूल वाले पौधे की हम बात कर रहे हैं वह कोई ओर नहीं मदार का फूल है जी हाँ सही सुना मदार का फूल जिसे आक भी कहा जाता है। ये दो प्रकार के होते है एक सफेद फूल वाला और दूसरा नीला फूल वाला। ये दोनों ही पौधे हमारे लिए उपयोगी होते है। यह पौधे बहुत ही गुणकारी होते है जो सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इस फूल को भगवान शिव को चढ़ाते है। मान्यता है कि इस पौधे को शिव पर चढ़ाने से भगवान भोलेनाथ बहुत खुश होते है और अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करते है।
आक या मदार के पौधे के 10 फूल पीसकर एक गिलास दूध में घोल लें और प्रतिदिन सुबह 30 दिनों तक इसका सेवन करने से गुर्दे और मूत्राशय की पथरी जड़ से निकल जाती है। जो लोग अपने उड़े हुए बालों से परेशान हो चुके है और चाहते है कि काश बाल वापिस आ जाए तो उनके लिए मदार का पौधा वरदान से कम नहीं है। क्योंकि इस पौधे का दूध उड़े हुए बालों वाली जगह पर लगाने से बाल वापिस आ जाते हैं।
दाद, फंगल संक्रमण और किसी कीड़े के काटने के दुष्प्रभाव से ग्रसित व्यक्तियों के लिए आक का दूध बहुत ही फायदेमंद होता है। आप आक से निकलने वाले दूध का उपयोग कर त्वचा की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को दूर कर सकते हैं।
मदार के पत्तों को उल्टा करके पैरों के तलवे से सटाकर मोजा पहन लें और रात को सोने से पहले इसे निकाल लें। थोड़ी देर हवा लगने के बाद फिर से यही क्रिया दोहराए। लगभग सात दिनों के अंदर आपकी शुगर कंट्रोल में हो जाएगी। इसके साथ-साथ आपका मोटापा भी कम होने लगेगा। यदि आपके नाखूनों में किसी भी तरह का संक्रमण हो जाए तो आप मदार के पौघे की जड़ को पानी के साथ अच्छी तरह घिसकर नाखून के उपर लगा दें।
मदार का पौधा किसी जगह पर उगाया नहीं जाता है। यह पौधा अपने आप ही कहीं पर भी उग जाता है। ध्यान रखने वाली बात यह है कि यह पौधा जहरीला भी होता है।