बुधवार को ग्राम पंचायत काशीरामपुर तल्ला गांव में गुलदार सुबह सवेरे धमक आया। एक महिला ने बहादुरी दिखाते हुए गुलदार को गोशाला में बंद कर दिया। उसकी सूचना तुरंत वन अधिकारियों को दी। गुलदार बाहर निकलने के लिए दहाड़ता रहा। ये ख़बर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी।
डिप्टी रेंजर सतविंदर और दीपक कुमार ने निर्देशन में वन कर्मियों ने गोशाला का दरवाजा खोलकर उस पर पिंजरा लगा दिया, पिंजरे के अंदर पहले कुत्ता और बाद में बकरी रखी गई।
हालांकि, भीड़ की वजह से वनकर्मियों को काम करने में काफी दिक्कत आ रही है। मौके पर पुलिस बल को भी बुलाया गया है। वन अधिकारियों द्वारा काफी प्रयास के बाद भी गुलदार का रेस्क्यू नहीं किया जा सका है। गौशाला बड़ी होने के कारण गुलदार पिंजरे में नहीं आ पा रहा है अभी भी वन विभाग की टीम गुलदार के पिंजरे में आने की प्रतीक्षा कर रही है ')}