देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन ने 1 दिसंबर से बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलिंडर 133 रुपये सस्ता करने का फैसला किया है अब ग्राहक को इस सिलेंडर के लिए 809.50 रुपये देना होगा, अभी इसकी कीमत 942.50 रुपये थी। जबकि सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 507.42 रुपये से घटाकर 500.90 रुपये की गयी है।
इस प्रकार उपभोक्ताओं को प्रति सिलिंडर 6.52 रुपये की राहत मिलेगी। गैस सिलेंडर की कीमत में कमी के बाद जीएसटी में कमी के कारण यह सब्सिडी वाला सिलेंडर सस्ता हो जाएगा। जबकि 308.60 रुपए प्रति सिलेंडर की सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है। अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में गैस की कीमत में कमी और डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती की वजह से यह कीमतें कम की गई हैं।
बता दें कि शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की मजबूती के साथ 69.64 पर चल रहा है। यह रुपये का पिछले तीन माह का उच्च स्तर पर है। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने और निर्यातकों एवं बैंकों की डॉलर बिकवाली से रुपया को समर्थन मिला। पैंसे के लगातार मजबूत होने से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी आने वाले दिनों में कटौती की जा सकती है। ')}