रणजी ट्राफी में उत्तराखंड टीम का शानदार प्रदशर्न जारी है। डी.एन.सिंघा स्टेडियम गोलपारा अरुणांचल प्रदेश में खेले जा रहे रणजी मुकाबले में उत्तराखंड ने अरुणांचल प्रदेश पर एक पारी और 73 रन से बड़ी जीत दर्ज की है। खेल के तीसरे दिन ही उत्तराखंड ने मुकाबला अपने नाम कर दिया।
रणजी ट्राफी में उत्तराखंड की ये लगातार चौथी जीत है। और सबसे बड़ी बात यह है कि उत्तराखंड ने सभी मैच बड़े अंतर से जीते हैं। चार मैचों में से तीन मैच में उत्तराखंड ने बोनस पॉइंट के साथ जीत दर्ज की है जबकि एक मुकाबले को उत्तराखंड ने 8 विकेट से जीता था बता देंन कि 10 विकेट या एक पारी से जीतने पर विजेता टीम को बोनस अंक दिया जाता है।
लगातार चौथा रणजी मुकाबला जीतकर, 27 अंकों के साथ उत्तराखंड प्लेट ग्रुप पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर बना हुआ है। पॉइंट स्कोर की बात करें तो 36 टीमों में से कोई भी टीम उत्तराखंड टीम के आस-पास भी नहीं है।
टॉस उत्तराखंड ने जीता था और अरुणांचल प्रदेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था, अरुणांचल पहली पारी में 105 रन ही बना सकी। जवाब में 4 विकेट पर 470 रन पर पारी घोषित कर उत्तराखंड ने 365 रन की बढ़त बनाई और अरुणांचल को बेटिंग के लिए आमंत्रित किया। कार्तिक 208 और कप्तान रजत भाटिया 152 रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरी पारी में खेलने उतरी अरुणांचल की टीम ने संघर्ष किया और क्षितिज शर्मा के शतक की बदोलत 292 रन बनाए। इस तरह से अरुणांचल को एक पारी और 73 रनों से हार का सामना करना पड़ा। कार्तिक जोशी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। ')}