भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने अटैकिंग क्रिकेट के लिए जाने जाते हैं। वह बेखौफ अंदाज से बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि पूरे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका बल्ला ज्यादा चला नहीं। लेकिन सिडनी टेस्ट की आखिरी पारी में पंत ने अपनी ‘ऋषभ पंती’ दिखाई और कंगारुओं की हवा निकाल दी।
पंत ने आक्रमक अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए अपने आलोचकों को भी मुंहतोड़ जवाब दिया। पंत के शॉट सिलेक्शन को लेकर भी इस सीरीज में काफी सवाल उठ रहे थे। लेकिन पंत ने बता दिया कि अगर वह अपना नेचुरल गेम खेलें तो कितना खतरनाक साबित हो सकते हैं।
दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने सिर्फ 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। बता दें कि यह भारत के लिए टेस्ट में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी थी। ऋषभ पंत ने अपनी पारी का आगाज भी पहली बॉल पर छक्का लगाकर किया था।
वहीं उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा सिक्स लगाकर ही किया। हालांकि भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड भी पंत के नाम ही है। उन्होंने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 28 गेंद में फिफ्टी लगाई थी।
हालांकि ऋषभ पंत 33 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हो गए। उनको पैट कमिंस ने आउट किया। ऋषभ ने 184.85 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके अलावा बात करें मैच की तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए थे।
इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर ऑल आउट कर दिया। भारत दुसरे दिन खेल समाप्ति पर छह विकेट खोकर 141 रन बना चूका है और उसके पास कुल बढ़त 145 रनों की है। कल भारत चाहेगा कि इस लीड को किसी तरह 200 के पार पहुंचाया जाय और सिडनी की इस लड़ाई को जीत के साथ जीता जाय।