भारत ने दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया, इसके साथ ही भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। भारतीय टीम की इस रोमांचक जीत में तिलक वर्मा की नाबाद 72 रनों की अहम भूमिका रही।
अपनी इस पारी में तिलक वर्मा ने 55 गेंद का सामना करते हुए 4 चौके और 5 छक्के भी लगाए। तिलक वर्मा ने टीम इंडिया के लिए उस समय ये पारी खेली जब इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय टीम पर अपना दबाव बना लिया था, लेकिन तिलक ने 16वें ओवर में अर्शदीप के साथ मिलकर 19 रन जुटाकर मैच को एकतरफा बना दिया।
मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। इंग्लैंड ने जोस बटलर की 46 रनों की पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत की और से वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, अभिषेक शर्मा और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता हासिल हुई।
जीत के लिए 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तिलक वर्मा के अर्धशतक से 4 गेंद रहते ही मुकाबले को अपने नाम कर दिया। इस मैच में एक तरफ से जहां टीम इंडिया लगातार अंतराल पर अपना विकेट गंवा रही थी तो दूसरी ओर तिलक ने परिस्थितियों को संभालते हुए डटकर बल्लेबाजी की। खास तौर से ड्रिंक्स ब्रेक के बाद तिलक ने मौके देखकर शॉट लगाना शुरू किया जिससे की टीम इंडिया मुकाबले में लगातार बनी रही।
हालांकि सुंदर ने भी मध्यक्रम में 19 गेंद की पारी में 26 रन बनाए। सुंदर ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का भी लगाया। इसके अलावा आखिर में अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने टीम के लिए अहम भूमिका निभाई और तिलक वर्मा के साथ मिलकर इंग्लैंड को मैच से बाहर करने का काम किया।