उत्तराखंड के रूडकी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है यहाँ पिरान करियर इलाके में एक महिला ने हेल्पलाइन में शिकायत कर बताया कि उसके पति ने अपने दोस्तों से उसका शारीरिक शोषण कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है। पति की ये खौफनाक कहानी पढ़कर आपकी भी रूह कांप उठेगी।
महिला ने पुलिस अपनी दर्दनाक कहानी हेल्पलाइन को सौंपे पत्र में लिखी है उसने बताया कि वो मूल रूप से दिल्ली की निवासी है और पिछले 10 साल पहले वो पिरान करियर में एक रेडीमेट कपड़े बनाने की फैक्ट्री चलाती थी। उसी दौरान यहां डोईवाला निवासी दुसरे समुदाय के व्यक्ति ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी कर दी। उसके बाद उसने उसकी फैक्ट्री को 45 लाख में बेचकर अपने नाम से वहां एक गेस्ट हाउस बनवा दिया।
शादी के शुरुहात में तो वो अच्छा बर्ताव करता था लेकिन उसके बाद वह रोज अलग अलग महिलाओं को गेस्ट हाउस में लाकर अपनी पत्नी के सामने ही संबंध बनाता था। इतना ही नहीं उसके बाद वह अपने दोस्तों को गेस्ट हाउस में बुलाकर अपनी पत्नी से जबरन सम्बन्ध बनवाता था। महिला की 3 साल की बेटी भी है।
महिला द्वारा दी गयी तहरीर में कहा गया है कि पिछले 28 जनवरी को उसके पति ने अपने तीन दोस्तों को अपने गेस्ट हाउस में बुलाया और पत्नी को उनके साथ कमरे में बंद कर दिया वो रात भर महिला के साथ बालात्कार करते रहे, महिला ने इस मामले में पुलिस में शिकायत भी की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गयी। महिला ने आखिर कार हेल्पलाइन से मदद की गुहार लगाईं है। पुलिस के अनुसार वह मामले की जाँच में जुट गयी है, दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। ')}