रुद्रप्रयाग जिले से आ रही खबर के मुताबित रुद्रप्रयाग चोपता मार्ग पर एक वाहन अनियत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गया समय पर ड्राईवर ने ब्रेक लगा दिए और गाडी ठीक अलकनंदा नदी के 300 मीटर ऊपर सड़क किनारे अटक गयी ड्राईवर अपनी सीट से छिटक कर नीचे खाई में जा गिरा.
आपदा और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद रस्सी के सहारे ड्राईवर को बाहर निकला गया घटना के 2 घंटे बाद ड्राईवर को निकला जा सका ड्राईवर को गहरी चोटें आयीं हैं जिसकी वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा चालक सुपारी गाँव का रहने वाला बताया जा रहा है चालक का नाम दीपक है
फिलहाल चालक को चिकिस्थालय में भर्ती कराया गया है जहाँ उसके सही होने के बाद घटना के कारणों का पता लग सकेगा गाडी में कितने लोग सवार से यह बात भी स्पष्ट नहीं हो पाया है गाडी को ऊपर सड़क पर निकाल दिया गया है ')}