सब टीवी के प्रसिद्ध धारावाहिक एफ.आर.आई में चन्द्रमुखी चौटाला के नाम से ख्याति प्राप्त कर चुकी अभिनेत्री कविता कोशिक को उत्तराखंड बहुत अच्छा लगता है उनका कहना है कि उत्तराखंड भारत का सबसे खुबसूरत जगह है वो उत्तराखंड आती रहती हैं काशीपुर और रामनगर नैनीताल से उन्होंने शिक्षा प्राप्त कर रखी है उनके पिता सीआरपीएफ में ऑफिसर्स थे.
C.I.D में सब इनेस्पेक्टर अनुष्का का रोल हो यार फिर F.R.I. में इनेस्पेक्टेर चन्द्रमुखी चौटाला का रोल हो उन्होंने बखुबी शानदार अन्दांज में निभाया कई टेलिविजन सिरिअल में काम करने के अलावा वो कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं साथ लाइव शो नाच बलिये और झलक दिखलाजा में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं
उत्तराखंड से कविता कोशिक की लगाव की बात करें तो उन्होंने रोनित विस्वास के साथ उत्तराखंड के केदारनाथ में शादी रचाई कविता उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग को उनका सबसे पसंदीदा जगह बताती हैं फिलहाल उनकी पंजाबी फिल्म देख बराता चलियाँ रिलीज़ होने वाली है इसके बाद वो अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए उत्तराखंड आनी वाली हैं. ')}