फेमिना मिस वर्ल्ड का ताज उत्तराखंड की बेटी के सर नहीं सजा तो क्या उत्तराखंड की एक और बेटी ने मिस वर्ल्ड का ताज पहना फर्क इतना था कि वो खूबसूरती वाला था और ये बॉडीबिल्डिंग वाला।
उत्तराखंड की भूमिका शर्मा ने वेनिस में चल रहे बॉडी बिल्डिंग के खिताब में चैंपियन बन कर भारत के लिए गोल्ड मैडल हासिल किया। यानी कि वो मिस वर्ल्ड ऑफ़ बॉडीबिल्डिंग चुनी गयी। इसके साथ ही देश की करोड़ों महिलाओं के लिए मिसाल बन गयी।
आपको बता दें कि भूमिका पहले शूटर थी शूटिंग के दौरान ही किसी बॉडी बिल्डिंग कोच से मुलाकात हुई और फिर उन्होंने बॉडी बिल्डिंग शुरू कर दी। पहले तो घर वालों ने आपति जताई लेकिन भूमिका की मेहनत देख उन्हें यकीन होने लग गया कि वो जो करती है वो पुरे टशन के साथ करती है फिर भूमिका ने झंडे गाड दिए।
दिसम्बर में भी मिस युनिवेर्स ऑफ़ बॉडी बिल्डिंग का खिताफ होने वाला है और जिस तरह से उत्तराखंड की इस बेटी की तैयारियां चल रही हैं। लगता है एक और खिताफ घर आने वाला है। पुणे में इससे पहले उन्होंने मिस इंडिया उत्तराखंड की और से मिस इंडिया प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था। उसके बाद ही उनका इटली जाने का टिकेट पका हो गया था।
भूमिका पिछले साल ही मिस दिल्ली बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। भूमिका देहरादून के सहस्त्रधारा की निवासी हैं आपको बता दें कि वेनिस में मिस वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग की ये प्रतियोगिता इटली के वेनिस में 17-18 जून को हुई थी। एअरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ था। ')}