वन विभाग ने आदमखोर गुलदार को बीती रात ढेर कर दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली, गुलदार के मारे जाने से क्षेत्र के ग्रामीण बेहद खुश हैं। बागेश्वर जिले के गरुड़ तहसील के हरिनगरी गांव में एक गुलदार ने दो मासूमों को अपना शिकार था। दोनों ही बच्चों के शव अगले दिन झाड़ियों में क्षत-विक्षत अवस्था में मिले थे। दो मासूमों को अपना शिकार बना चुके इस गुलदार को मारने के लिए स्थानीय लोगों ने वन विभाग पर दबाव कसा तो आखिर गुलदार को आदमखोर घोषित करना पड़ा।
पूरी रात वन विभाग की टीम को छकाता रहा गुलदार-
आदमखोर बीते तीन महीने में दो मासूमों को अपना निवाला बना चुका था। कुछ दिन पहले 7 साल के मासूम को अपना निवाला बनाने के बाद इस गुलदार को आदमखोर घोषित किया गया था। इसके बाद वन विभाग के शिकारी लखपत सिंह अपनी टीम के साथ जंगल में पहुंचे, टीम ने जगह-जगह अत्याधुनिक नाइट विजन कैमरे लगाये, बीती देर शाम करीब 9 बजे गुलदार की हलचल महसूस की गई। जिसके बाद रातभर गुलदार शिकारी टीम को छकाता रहा। लेकिन तड़के लगभग 5 बजे आदमखोर गुलदार को मार गिराया गया।
नरभक्षी काफी छोटा है। ')}