गत दिवस भगवान केदार की पंचमुखी उत्सव डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से रवाना होकर रात्रि विश्राम के लिए फाटा पहुंची थी। सुबह आठ बजे फाटा में पुजारी ने बाबा केदार की विशेष पूजा अर्चना कर भोग लगाया। इसके बाद ही यहां के स्थानीय भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन आशीर्वाद लिया।
इसके बाद जैसे ही बाबा केदार की डोली अपने दूसरे पड़ाव स्थल के लिए रवाना हुई, तो भक्तों के जयकारों से क्षेत्र का पूरा वातावरण शिवमय हो गया। बाबा केदार की डोली का बडासू, शेरसी, रामपुर, सीतापुर, सोनप्रयाग के साथ ही गौरीकुंड में भक्तों ने पुष्प एवं अक्षतों से जोरदार स्वागत किया।
डोली की अगुवाई कर रही छह कुमांऊ रेजीमेंट की बैंड धुनों से भी पूरा वातावरण भक्तिमय रहा। मंगलवार को भगवान की उत्सव डोली केदारनाथ पहुंचेगी। तीन मई को पौराणिक रीति रिवाज एवं विधि विधान से सुबह 8.50 बजे बाबा केदार के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। ')}