चमोली पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर भारी मात्रा में चरस पकडी है। इन दो घटनाओं में चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि कर्ण प्रयाग में पुलिस उपाधीक्षक मिथलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की टीम ने चेकिंग के दौरान जखेड में गब्बर सिंह निवासी बलाण से 900 ग्राम चरस व इतनी ही मात्रा में जय सिंह निवासी बलाण से चरस पकड़ी है। इन लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं में मामला कर उन्हे न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने इस अभियुक्तों को पकडने और चरस बरामद करने पर पुलिस टीम को 2500 रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।
इस टीम में पुलिस उपाधीक्षक मिथलेश कुमार ,चैकी प्रभारी संतोष सेमवाल, एसओजी प्रभारी हर्ष अरोडा, सिपाही अजय, अरुण राकेश थे। एसपी ने पुलिस टीम को 2500 नकद पुरस्कार दिया है।
चरस पकडे जाने की दूसरी घटना में पुलिस उपाधीक्षक हरबंस सिंह ने बताया कि चमोली में नगरपालिका पार्किंग बदरीनाथ हाइवे पर चमोली के पास चैकिंग के दौरान भरत लाल निवासी गाडी गांव ,से 615 ग्राम चरस, व जीतेंद्र कुमार निवासी पाणा गांव से 721 ग्राम चरस बरामद की गयी।
बताया कि पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने निर्देशन में अवैध कार्यों और नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही जिले में जारी है। पुलिस टीम में डीएसपी हरबंस सिंह, थानाध्यक्ष चमोली, सब इंस्पेक्टर निति ')}