आज यानी 7 मई को गंगोत्री धाम के कपाट श्रधालुओं के लिए खोल दिए गए हैं । अगले छ माह भक्त गंगोत्री धाम में मां गंगा का दर्शन कर सकेंगे । कल भैरोंघाटी में पूरी रात भजन-कीर्तन किया गया। यहां श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई।
मंगलवार सुबह गंगा जी की डोली यात्रा गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई। गंगोत्री पहुंचकर वहां गंगा स्तोत्र, गंगा लहरी एवं गंगा सहस्त्रनाम पाठ कर गंगा का अभिषेक किया गया। अभिजीत मुहूर्त में पूर्वाह्न 11:30 बजे गंगोत्री मंदिर के कपाट खोले गए।
विधि विधान एवं विशेष पूजा-अर्चना के साथ गंगा जी की भोग मूर्ति को मंदिर के भीतर विराजमान किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने मंदिर के भीतर जल रही अखंड ज्योति के दर्शन का पुण्य लाभ भी अर्जित किया।
बता दें कि इस बार सर्दियों में भीषण बर्फबारी और यात्रा से एन पहले लोकसभा चुनाव एवं आचार संहिता की बंदिशों के चलते यात्रा व्यवस्थाएं चाक चौबंद नहीं हो पाई हैं लेकिन शासन ने आखिरी समय में पूरी जान लगा दी, उधर यमनोत्री धाम के कपाट भी आज ही खोले जाने हैं दोपहर 1:15 मिनट पर भक्तों के लिए यमनोत्री धाम के कपाट भी खोल दिए जायेंगे ।
')}