रुद्रपुर: दिनेशपुर नगर पंचायत में एकमात्र वार्ड नं- 6 की सीट ने कांग्रेस की लाज रख ली अन्यथा नगर पंचायत के जो परिणाम आये हैं उससे अब दिनेशपुर कांग्रेस को नये सिरे से मंथन करना पड़ेगा क्योंकि दिनेशपुर नगर पंचायत के 9 वार्डों के जो परिणाम आये हैं उसमें से 6 वार्ड ऐसे रहे कि जिसमें से कांग्रेस के प्रत्याशी अपने मतों का सैकड़ा तक भी पूरा नहीं कर सके और उन्हें शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
वार्ड 1 से जहां भाजपा के सुकुमार सरकार को 620 तो कांग्रेस के निमाई को 37, वार्ड 3 से भाजपा के नारायण मंडल को 212 तो कांग्रेस के परितोष को 91, वार्ड 4 से भाजपा के प्रोजीत मडल को 521 तो कांग्रेस के प्रभाष को 46, वार्ड 5 से भाजपा की रमा को 262 तो कांग्रेस की रूबी को 77, वार्ड 7 से भाजपा की ब्यूटी को 422 तो कांग्रेस की कनिका को 55, वार्ड 8 से भाजपा के सत्यजीत को 608 तो कांग्रेस के दीपक को 38 मत प्राप्त हुए। कई वार्डों की स्थिति यह रही कि निर्दलीय प्रत्याशियों ने कांग्रेस प्रत्याशियों से अधिक मत हासिल किये और 9 वार्डों में से 2 वार्डों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने परचम लहराया और कांग्रेस को एक सीट से ही संतोष करना पड़ा।
शिक्षा मंत्री के वार्ड में हारी भाजपा-
गूलरभोज नगर पंचायत का परिणाम पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में जाता लेकिन मतदाताओं ने बता दिया कि कभी न कभी की गयी छोटी सी गलती का भी परिणाम भुगतना पड़ता है। गूलरभोज नगर पंचायत में सात वार्ड हैं जिनमें से आज परिणाम आने के बाद 6 वार्ड भाजपा के पक्ष में गये जहां भाजपा प्रत्याशियों ने अपने विरोधी उम्मीदवार को कड़ी शिकस्त दी लेकिन वार्ड 3 जो शिक्षामंत्री अरविंद पांडे का गृहक्षेत्र है जहां से भाजपा ने अपना प्रत्याशी निशा को उतारा था लेकिन कांग्रेस की निर्मला देवी ने निशा को 43 मतों से मात देकर सबको चौंका दिया। कमोबेश यही स्थिति दिनेशपुर के वार्ड 6 की भी रही कि जहां पूर्व दर्जा राज्यमंत्री विजय मंडल की पुत्रवधू पायल मंडल को कांग्रेस की कानुप्रिया ने 80 मतों से शिकस्त दी। ')}