आज उत्तराखंड की संस्कृति और सभ्यता ने देश और दुनिया में नयी पहचान बना ली है यहाँ की ख़ूबसूरत वादियाँ धीरे धीरे दुनिया में फेमस तो होती ही जा रही हैं लेकिन कोई विदेशी आकर हमारी पौराणिक बाद्य यन्त्र ढोल दमाऊ से लगाव रखे तो आपको भी गर्व महसूस होगा लेकिन एक बात दुखद भी है कि हमारा अपना ही समाज आज इन पारम्परिक वाद्य यंत्रों को भूल रहे हैं वहीँ अमेरिका के एक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हम सबके लिए एक प्रेरक बन रहे हैं
सुपरहिट एल्बम नारंगा सारंगा के एक जागर भीम दुर्योधन युद्ध प्रसंग में जागर सम्राट प्रीतमभरतवाण के साथ ढोल दमाऊ बजाते डॉ. स्टीफन फियोल (प्रोफ़ेसर सिनसिनाटी यूनिवर्सिटी अमेरिका ) ने जागर में प्रीतम भरतवाण के साथ न सिर्फ दमाऊ पर ताल सादी बल्कि जागर में वो आवाज भी दे रहें हैं आपको बता दें कि प्रीतम भारतवाण जी का ये जागर कुछ दिन पहले ही रिलीज़ हुआ है आपने कई बार स्टीफन का नाम पहले भी जरूर सुना होगा
विडियो देखिये-
https://youtu.be/v5zPlPKnn2c ')}