ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे युवा बल्लेबाजों ने इम्तिहान की घड़ी में दिल्ली डेयरडेविल्स की और से अपनी तूफानी बल्लेबाजी दिखाकर गुजरात लॉयंस के पहाड़ के स्कोर को बौना साबित कर दिया।
उत्तराखंड के ऋषभ पंत ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर 97 रन की तूफानी पारी खेल कर दिल्ली डेयरडेविल्स को यहां गुजरात लॉयंस के खिलाफ बृहस्पतिवार को आईपीएल-10 में सात विकेट से यादगार जीत दिलाई। ऋषभ अपने पहले आईपीएल सतक से 3 रन दूर रह गए जिससे वो काफी निराश हुए हालाँकि सुरेश रैना ने उनकी इस पारी के लिए उनकी पीठ थपथपाई .
पुरे मैच लम्बे लम्बे छक्कों के नाम रहा दिल्ली के बल्लेबाजों ने 20, तो वहीं गुजरात के बल्लेबाजों ने 11 छक्के जड़े। पुरे मैच में कुल मिलाकर 31 छक्के लगे जो की अभी तक एक रिकॉर्ड है दिल्ली के खिलाड़ी तो छक्के के नीचे बात ही नहीं कर रहे थे.
सुरेश रैना (77 रन, 43 गेंद, पांच चौके, चार छक्के) और दिनेक कार्तिक (65 रन, 34 गेंद, पांच चौके और पांच छक्के) की रनों की बारिश कर तीसरे विकेट की 12 ओवर में 133 रन की भागीदारी की बदौलत गुजरात लॉयंस ने पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 208 रन का पहाड़ का स्कोर खड़ा किया।
संजू सैमसन (61 रन, 31 गेंद, सात छक्के) और ऋषभ पंत (97 रन, 43 गेंद, छह चौके और नौ छक्के) की दूसरे विकेट की 143 रन की तूफानी भागीदारी की बदौलत दिल्ली ने 17.3 ओवर में मात्र तीन विकेट पर 214 रन बना कर मैच जीत लिया। एंडरसन ने फॉकनर की गेंद पर जैसे ही छक्का जड़ कर दिल्लीको जिताया तो उसके समर्थक झूम उठे। श्रेयस अय्यर 14 और कॉरी एंडरसन 18 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इन दोनों ने अपनी अपनी पारी में दो दो छक्के जड़े। ')}