देहरादून के नेहरू कॉलोनी कक्षेत्र माजरी माफ़ी निवासी एक रिटायर फौजी के साथ ठगी का मामला प्रकाश में आया है । ठगों ने इन्वेस्टमेंट प्लान के नाम पर सेवानिवृत्त फौजी को करीब 11 लाख का चूना लगा लिया । नेहरू कॉलोनी थाना में दी गई शिकायत के अनुसार, मई 2019 में उनको फ्यूचर इन्वेस्टमेंट कंपनी की ओर से फोन आया। आरोप है कि फोन करने वाले ने कम समय में दोगुना लाभ अर्जित करने वाली पॉलिसी की जानकारी दी।
लालच में आए फौजी ने पांच से ज्यादा पॉलिसी ले ली। इस दौरान आरोपितों के बैंक खातों में अलग-अलग किश्तों में रकम ट्रांसफर करा दी गई। पीड़ित ने कुल 11 लाख 24 हजार आठ सौ रुपये पॉलिसी के नाम पर जमा करा दिए। आरोपितों ने कुछ समय बाद ही दोगुनी धनराशि लौटाने का भरोसा दिया। पीडि़त ने दो माह बाद आरोपितों को फोन कर रकम वापस मांगी तो वे टालमटोल करने लगे। इस बारे में पीडि़त ने अन्य जगहों से जानकारी जुटाई तो पता चला कि इन्वेस्टमेंट क्षेत्र में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट नाम से कोई फर्म रजिस्टर्ड नहीं है। तब पूर्व फौजी को ठगे जाने का अहसास हुआ।
नेहरू कॉलोनी थानादिलबर सिंह नेगी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस संबंध में मोबाइल नंबरों की लोकेशन और आइडी की जांच की जा रही है।
')}