गायिका करिश्मा शाह का नया गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है । ” खुट्टी रौडीगे” टाइटल के इस गीत को मात्र तीन घंटे में ही 60 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं । इस गीत को लिखा और बनाया है उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध गायक व लेखक श्री ओपी भारद्वाज जी ने तथा इसमें म्यूजिक दिया है रूहान भारद्वाज ने । इस वीडियो गीत में आशीष चमोली और करिश्मा शाह ने अभिनय किया है ।
यह वीडियो गीत रिलीज़ होते है हर किसी के दिल पर छा गया है, गीत में करिश्मा की मधुर आवाज के साथ नए अंदाज में एक्टिंग के लिए पसंद किया जा रहा है । हजारों की संख्या में कमेंट की बौछार यह बताती है कि युवाओं को यह गीत बेहद पसंद आ रहा है ।
आपको बता दें कि टिहरी की रहने वाली करिश्मा शाह ने बहुत कम वक्त में ही लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है । यूट्यूब उनके हर गीत के लिए लोग बेसब्री से इन्तजार करते हैं, उनके इस गीत का भी लोगों का ऐसा ही इन्तजार था आखिर वह गीत रिलीज़ हो गया आप भी इस गीत का आनंद लीजिये-