पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात निवेदिता कुकरेती को देहरादून का नया एसएसपी बनाया गया है।
राज्य गठन के बाद यह पहला मौका है जब किसी महिला एसएसपी को हटाकर दूसरी महिला को जिले की कमान सौंपी गई है। कांग्रेस सरकार में एसएसपी बनीं स्वीटी अग्रवाल को सरकार बदलने के साथ ही हटाए जाने की चर्चाएं थीं। अब जाकर गृह विभाग ने इसके आदेश जारी किए हैं। निवेदिता कुकरेती को देहरादून का एसएसपी बनने पर लोगों ने उन्हे बधाई दी है।
विमला गुंज्याल को टिहरी भैजा गया है तो जगतराम जोशी जी का पौड़ी का एसएसपी बनाया गया है पी रेनुका अल्मोड़ा तथा मुखतार मोहसिन को उधमसिंहनगर की कमान सौंपी गई है।
')}