केदारनाथ में वेद मंत्रोंचार के बीच आठ बजकर 40 मिनट पर पूर्व द्वार खोले गए। फिर विधिविधान के साथ आठ बजकर 53 मिनट पर केदारनाथ के कपाट भी खोले गए। कपाट खुलते ही बाबा केदार के जयकारों के साथ पूरा केदारनाथ धाम गुंजायमान हो उठा। कपाट खुलने के साथ ही पूजा अर्चना हुई। इस मौके पर सैंकड़ो श्रद्वालु मौजूद रहे।
केदारनाथ मंदिर के समीप चौपर पर पीएम मोदी का विमान ठीक नौ बजकर आठ मिनट पर पहुंचा। नौ बजकर 33 मिनट पर पीएम मोदी ने मंदिर में प्रवेश करने से पूर्व विजिटर बुक में हस्ताक्षर किए। मोदी ने सबसे पहले मंदिर के अंदर गर्भगृह के दर्शन किए।
पूजा के बाद बाहर आने पर केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से पीएम को शॉल भेंट किया गया। इसके अलावा मंदिर समिति ने उन्हें 70 साल पुरानी गौमुख की तस्वीर भी भेंट की। इसके बाद उन्हें पहाड़ी अरसे और कलेऊ भी भेंट किए गए।
इससे पहले सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर पीएम मोदी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर राज्यपाल केके पॉल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक भी वहां मौजूद रहे स्वागत के बाद वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एमआई 17 विमान से केदारनाथ के लिए रवाना हो गए। ')}