भाजपा ने उत्तराखंड की थराली विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने मुन्नी देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है। मुन्नी देवी का मुकाबली कांग्रेस के प्रो. जीतराम से होगा। गौरतलब है बता दें कि उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली विधानसभा में होने वाले उपचुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गयी है। मतदान 28 मई को और मतगणना 31 मई को होनी है। स्व. विधायक मगन लाल शाह की मौत के बाद यहां पद खाली हो गया था।
जिसके बाद चुनाव आयोग ने यहां पर उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इससे पहले इस सीट पर 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के मगन लाल शाह ने कांग्रेस के उम्मीदवार जीतराम को 4858 मतों से हराया था। मगन लाल शाह को 25, 931 मत मिले थे तो जीतराम को 21, 073 मत मिले थे।
')}