20 साल में रुद्रप्रयाग को मंगेश घिल्डियाल के रूप में 23वां डीएम मिला है रुद्रप्रयाग जनपद बनने के बाद अब तक 22 डीएम रुद्रप्रयाग में सेवा दे चुके हैं। मंगेश घिल्डियाल 23वें जिलाधिकारी के रूप में रुद्रप्रयाग में कार्यभार संभाला. वहीं डीएम रंजना वर्मा ने 7 दिसम्बर 2016 को रुद्रप्रयाग का कार्यभार संभाला था और 5 महीने 10 दिन की सेवा देकर उनका तबादला बागेश्वर कर दिया गया। वर्ष 1997 में रुद्रप्रयाग जनपद बनने के बाद यहां 29 सितम्बर 1997 को भुवनेश्वर सिंह ने पहले डीएम के रूप में कार्यभार संभाला था
कुछ समय में ही उनका तबादला हो गया और रुद्रप्रयाग को पहली महिला आईएएस अफसर के रूप में मनीषा पंवार डीएम मिली। मनीषा पंवार के बाद 19 साल बाद यह दूसरा मौका था जब रुद्रप्रयाग जिले की कमान महिला आईएएस अफसर रंजना को मिली थी, किंतु 5 महीने की सेवा के बाद ही उनका स्थानांतरण कर दिया गया।
मंगेश घिल्डियाल जनपद रुद्रप्रयाग में 23वें जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार संभाले हैं । जनपद की जनता ने नए जिलाधिकारी से अब विकास की उम्मीदें संजोयी हैं बार बार हो रहे जिलाधिकारियों के तबादले जिले के बिकास के लिए बाधा बनी हुई है इस मामले में सरकार को सोचने की जरूरत होगी कि अधिकारियों को थोडा समय दिया जाना चाहिए ताकि क्षेत्र का विकास बाधित ना हो पाए ')}