टिहरी: बाल गंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर के पास प्लांट के तारकोल मे गाय फंस गयी, गाय तारकोल में इतनी बुरी तरह फंस गयी कि अब उसका खड़ा हो पाना भी मुस्किल लग रहा था लेकिन घनसाली व चमियाला के पशु चिकित्सकों से सफल प्रयास के बाद कार्य को पूर्ण रूप से सफल कर गाय को स्वस्थ कर दिया गया।
गाय कल से तारकोल में फंसी हुई थी जिसे लोगों ने बहार निकाला गाय जिन्दा थी और उसकी साँसे चल रही थी जिसके लिए अब उसका इलाज करना जरूरी था और साथ ही उसपर लगा तारकोल भी हटाना था, ऐसे में सभी लोगों ने मिलकर इस काम को अंजाम दिया, स्वास्थ्य होने के बाद गाय घास खाने लगी तो लोगों की खुसी का ठिकाना नहीं था, इसके लिए क्षेत्र के समाजसेवक अम्बिका प्रसाद कनस्वाल जी ने सभी लोगों को धन्यबाद किया जो कि उनकी चलाई गयी मुहीम का हिस्सा बने।
उन्होंने कहा कि इसमें सभी प्रेमियों ने गाय की मदद कर इस मुहिम को पार लगा दिया और यह गाय अब पूर्ण रुप से स्वस्थ है धन्यवाद करना चाहता हूं समस्त आप सभी को जिन्होंने अपने अपने स्तर से मदद की, साथ ही तहसील दार के माध्यम से उपजिलाधिकारी को भी इस संबंध में माँग पत्र सोपां गया ताकि ऐसी स्थिति दुबारा न बने।
इसके बाद गाव स्वास्थ्य होकर घास खाने लगी। विडियो –
')}