रुद्रप्रयाग उत्तरकाशी और चमोली जिलों के कुछ क्षेत्रों में जोरदार बारिस शुरू हो गयी है मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिस की चेतावनी जारी की थी और चार धाम यात्रा मार्ग पे पहले से ही यात्रियों को अलर्ट कर दिया गया था लगातार हो रही बारिश से पहाड़ों के खिसकने की संभावनाएं बढ़ गयी हैं
रुद्रप्रयाग में लगातार 1 महीने से चल रही बारिस परेसानी का सबब बना हुआ है हर दिन साम के समय बारिस हर हाल में होती है जिससे समय से पूर्व ही पहाड़ियों के दरकने का खतरा बढ़ गया है हालाँकि यात्रिओं के मनोबल की तारीफ करनी होगी बदरीनाथ धाम में लम्बे जाम के वाबजूद लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है
चारधाम यात्रा के लिए अब तक रिकॉर्ड 7 लाख श्रद्धालु यात्रा कर चुकें हैं बस और यातायात की समस्याओं के चलते कुछ यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा. फिलहाल यात्रा मार्ग में किसी तरह की कोई रूकावट नहीं है यदि आसमान से समस्या नहीं उतरती है तो चारधाम यात्रा को इस साल और भी सफल बनाया जा सकता है. ')}