देहरादून रिस्पना पुल कैलाश हॉस्पिटल के समीप बेकाबू ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। इतना ही नहीं उसने एक विक्रम को भी उड़ा दिया बेकाबू हुए ट्रक ने अपने पत्नी के साथ जा रहे बाइक सवार को रौंध दिया। घटना इतनी दर्दनाक थी कि मृतक का सर पूरी तरह कुचल गया और सड़क पर मांस के लोथडे लग गये।
जबकि मृतक की पत्नी बुरी तरह घायल हो गयी इसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी ट्रक ड्राईवर फरार हो गया पुलिस मौके पर पहुंची और लांस को कब्जे में लिया पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
कार सवार राज्य निर्वाचन के सचिव बाल बाल बच गए मृतक की पत्नी को अस्पताल पहुँचाया गया है घटना के बाद पूरी सड़क पर चारों और जाम लग गया जिसे हटाने में पुलिस को भारी मशकत करनी पड़ी।
ये भी पढ़ें – भारी बरसात से मलबे में दबी कार 5 की मौत, डेंजर जोन में नदियों का स्तर ')}