रुद्रप्रयाग के गबनी गांव में बीते दिन दो भाई मादाकिनी नदी में बह गए, दोनों नदी किनारे खेल रहे थे तभी खेल खेल में ही हादसा हो गया जिसमे एक को बचा लिया गया है जबकि दूसरा गायब है, जिसे खोजने में एसडीआरएफ और पुलिस की टीम जुटी हुई है, बचे का अभी भी कोई सुराग रही है।
खबर के अनुसार प्रबल सिंह पंवार निवासी त्यूंखर (जखोली) गबनी गांव में किराए में रहते थे, यहां साम को उनके दोनों पुत्र गौरव और अंकित नदी किनारे खेल रहे थे, नदी के किनारे पानी से खेलते समय गौरव पानी में बह गया, और उसके बाद अंकित भी उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया।
इस घटना को पास में बॉलीबाल खेल रहे युवकों ने देख लिया और वो नदी की और दौड़ पढ़े, एक युवक ने नदी में तैरते हुए अंकित को बहार निकाला, लेकिन गौरव पानी के बहाव में आगे बह गया, पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन दूसरे बच्चे का कोई पता नही चल सका, अंकित को सीएचसी में भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी स्थिति खतरे से बहार है। ')}