मैदानी इलाकों मे लोग भयंकर गर्मी से परेशान हैं वहीं पहाड़ो पर हो रही लगातर ओर हर दिन बारिस ने मौसम को सुहावना बना दिया रूद्रप्रयाग मे केदारघाटी मे कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है ऐसे जो पर्यटक अपने साथ गरम कपड़े लाना भूल गये वो यहां आकर अपनी भूल पर पछताने लगे राजस्थान से आऐ एक पर्यटक समूह जब घाटी मे आया तो वो धर धर कांपने लगे यहां पर इतनी ठ़ड होगी उन्हें अन्दाजा नही था
होटल के बन्दोबस्त होने पर वो गोरीकुण्ड होटल मे ठहरे यात्रियों ने कहा कि उन्हें यहां के मौसम की जानकारी नही थी यात्रियों ने कहा श्रीनगर गढ़वाल तक तो बहुत जादा गरमी थी लेकिन सोमवार साम के समय हुई बारिस से तापमान गिर गया गौरतलब है कि 1 दिन पहले ही घाटी मे जोरदार औलावृष्टि हुई थी जिसके कारण ठण्ड बड़ने की वजह से यात्रियों को जल्दी होटल का बन्दोबस्त करना पड़ा दूसरे दिन वे केदारनाथ धाम की ओर बढ़ेगे यात्रियों के समूह मे कुछ लोंगो ने पहले भी केदारनाथ की यात्रा की थी लेकिन तब यहां इतनी ठण्ड नही थी।
उत्तरकाशी में यमनौत्री ओर गंगोत्री मे बारिस का सिलसिला जारी है जिससे घाटी मे पारा लुढ़क गया। ')}