ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं ऋषिकेश विधानसभा के विधायक प्रेम चंद अग्रवाल ने आज जम्मू कश्मीर के उड़ी सेक्टर में विगत दिनों शहीद हुए प्रदीप रावत के अपर गंगानगर, ऋषिकेश स्थित घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की।
जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के उड़ी सेक्टर में एलओसी पर पेट्रोलिंग के दौरान हुए ग्रेनेड हमले में तीर्थनगरी के 27 वर्षीय प्रदीप रावत शहीद हुए थे।शहीद प्रदीप रावत तीन बहनों का इकलौते भाई थे। शहीद प्रदीप रावत के पिता और दो चाचा भी आर्मी पृष्ठभूमि से हैं।
इस मौकै पर ही विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद के पिता कुंवर सिंह रावत से कहा कि उनके परिवार से पहले से ही व्यक्तिगत संबंध रहे हैं और प्रदीप उनके बेटे समान ही था, श्री अग्रवाल ने कहा कि उनसे जितना अधिक से अधिक संभव हो पाएगा वो शहीद के लिए करेंगे।
श्री अग्रवाल ने कहा कि यह परिवार पूरे देश के लिए प्रेरणा है। उन्होने कहा कि प्रदीप का बलिदान देश की एकता व अखंडता के राह में आगे बढने वालों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद की माताजी एवं पत्नी से भी बातचीत कर ढाढस बँधाया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद प्रदीप रावत की स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने के लिए ऋषिकेश स्थित गणेश चौक पर अपनी विधायक निधि से शहीद द्वार बनाने की बात कही साथ ही श्री अग्रवाल ने शहीद के नाम पर स्मृति स्थल बनाए जाने की भी बात कही। इस अवसर पर शहीद के पिता कुंवर सिंह रावत, चाचा वीर सिंह रावत, चाचा भगवान सिंह रावत,ससुर तेग सिंह राणा,सुमित पवार सहित स्थानीय लोग भी उपस्थित थे। ')}