उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने राज्य में बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के मुताबिक आज यानि होली के दिन से प्रदेश के कुछ पहाड़ी क्षेत्रों में हिमपात और बारिश होगी। साथ ही मैदानी इलाकों में भी बारिश होने की संभावनी जताई गई है। दून समेत आस-पास के क्षेत्रों में होली पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, तीन अन्य जिलों में भी बूंदाबांदी होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से 48 घंटे तक हल्की बारिश और बर्फबारी पहाड़ों में होने की संभावना है। देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बूंदाबांदी हो सकती है। इसके साथ ही अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए ये भविष्यवाणी की गई है। पहाड़ों में बर्फ गिरने से मैदानी इलाकों पर ठंड बढ़ने की संभावना है। साथ ही कई इलाकों में बारीश का भी अनुमान लगाया गया है।
बता दें कि पिछली बार उत्तराखंड के मौसम विभाग निदेशक विक्रम सिंह को मौसम पूर्वानुमान के गलत होने पर 25 जनवरी को अजीबोगरीब नोटिस भी मिला चुका है। नोटिस हरिद्वार के वकील भदौरिया ने इसलिए दिया था क्योंकि मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद भी हरिद्वार में बारिश होने के बजाय धूप निकल गयी थी। लेकिन इस बार कुछ बादल के मिजाज से लग रहा है कि हल्की बूंदा बांदी हो सकती है। ')}