उत्तराखंड का एक और लाल देश के बड़े पद पर काबिज हुआ है। उत्तराखंड के देहरादून निवासी और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला को सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया का नया चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इसके बाद उत्तराखंड में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है, आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि खरोला को एयर इंडिया का नया चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। अभी वह बेंगलुरु मेट्रो रेल निगम के प्रबंध निदेशक हैं।
एयर इंडिया में शीर्ष पद पर यह बदलाव ऐसे समय किया गया है जबकि सरकार राष्ट्रीय विमानन कंपनी के रणनीतिक विनिवेश के तौर तरीकों को अंतिम रूप दे रही है। आपको बता दें कि इस पद पर काबिज होना बड़ी उपलब्दी माना जाता है। एयर इंडिया के सीएमडी बने प्रदीप खरोला का जन्म 1961 में देहरादून में हुआ था।
प्रदीप खरोला ने कैंब्रियन हॉल स्कूल से पढ़ाई की उनके पिता आर्मी से ऑर्नरी लेफ्टिनेंट कर्नल पद से रिटायर थे। वर्ष 1977 में इंदौर से बीटेक में प्रवेश लिया। बीटेक करने के बाद दिल्ली से एमटेक किया। इसी दौरान उनका अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन हुआ। मौजूदा समय में वह बैंगलुरू रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक थे।
उन्होंने आईआईटी दिल्ली से सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में पीएचडी की है। प्रदीप सिंह खरोला ने बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) को पुनर्जीवित करने का काम बखूबी निभाया है। वो सिटी बस सर्विस को जो कि घाटे में चल रही थी को साल 2000 में मुनाफे में ले आए। ')}