विकासनगर: सहिया के करीब उपरोली में एक यूटिलिटी खाई में जा गिरी जिसमे 7 लोग घायल हो गए। घटना बुधवार सुबह करीब 9 बजे की है उपरोली के समीप मोड़ कटते वक्त चालक का संतुलन बिगड़ गया और गाडी चट्टान से जा टकराई और नीचे खेत में लुटक गयी गनिमंत रही कि गाडी आगे की और खाई में जाने से बच गयी। गाडी में सवार 3 छात्र स्कूल जा रहे थे विक्की, जयपाल और रोहित तीनो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा चालक समेत अन्य 3 लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं। ')}