उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार को दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोगों के घायल होने की सूचना है। पहला हादसा कसार देवी के निकट हुआ जहां बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही बोलेरो संख्या यूके 05 टीए 1339 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 09 लोग घायल हो गए।
दुर्घटना में घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा भेजा गया है। मृतकों की पहचान किशन राम उम्र 45 वर्ष पुत्र हीराराम निवासी ताकुला अल्मोड़ा और रेखा भट्ट उम्र 40 वर्ष पत्नी नारायण दत्त भट्ट निवासी ग्राम पलटीनया पोस्ट बागेश्वर के रूप में हुई है।
अल्मोड़ा में घटित दूसरी दुर्घटना तहसील जैंती क्षेत्र के अंतर्गत संग्रोली मोटर मार्ग में पर हुई। यहां एक बोलेरो वाहन संख्या यूके 01 TA 3416 दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरा। हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है जबकि दो अन्य घायल हैं।
घायलों को जैंती सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, हादसा कल देर शाम को हुआ। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने घायलों का रेस्क्यू किया। मृतकों की पहचान राजू अधिकारी (35) पुत्र शिव सिंह अधिकारी निवासी बाराकोट व कुंदन कुंजवाल (32) पुत्र धनसिंह कुंजवाल निवासी कुंज गांव के रूप हुई है।