केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार की देखरेख में प्रातः 8 बजे से शुरू हुई।
ग्यारह राउंड की गिनती के बाद बीजेपी को 20 078, कांग्रेस को 15903, त्रिभुवन सिंह को 9019, डॉ. आशुतोष को 1230 वोट मिले हैं करीब 13 राउंड की गिनती के बाद परिणाम सामने आएगा, सिर्फ दो राउंड की गिनती बची है और बीजेपी ने 4175 वोटों से बढ़त बनाई हुई है ऐसी में बड़ी लीड का अब कम कर पाना मुश्किल होगा यानी की बीजेपी की जीत लगभग पक्की हो गई है, पार्टी की और से जश्न की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं बता दें कि पिछली बार हुए उपचुनाव में बीजेपी को बद्रीनाथ सीट पर कड़ी हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे केदारनाथ सीट पर पार्टी का प्रदशर्न देखकर पार्टी में ख़ुशी की लहर है।
12 राउंड की गिनती पूरी- बीजेपी की बढ़त के साथ- 22331
कांग्रेस दूसरे स्थान पर- 17440
त्रिभुवन नम्बर तीन- 9241