आज उत्तराखंड में कोरोना के 1333 नए मामले सामने आये हैं। प्रदेश में आज 08 मरीजों की मौत की सूचना है। इस तरह प्रदेश में अब तक कुल 108812 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 1760 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना के 7323 एक्टिव केस हैं। आज देहरादून से 582, हरिद्वार में 386, नैनीताल में 122, उधम सिंह नगर में 104, पौड़ी में 49 और टिहरी में 44, अल्मोड़ा में 11, चमोली में 09 बागेश्वर में 08, चम्पावत में 07, रुद्रप्रयाग में 05, उत्तरकाशी में 04 और पिथौरागढ़ में 02 मामले सामने आये हैं।’
वैक्सीन की बात करें तो रविवार को प्रदेश में 300 केंद्रों पर 29 हजार 719 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। अभी तक कुल 1124056 लोगों पहली डोज लग चुकी है 181150 लोगों को दूसरी डोज लगी है।