सोमवार को महाराष्ट्र के जलगांव के यावल के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पपीते से भरा ट्रक धुले से रावेल की ओर जा रहा है, तभी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलटते ही शोर और चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मदद के लिए दौड़े, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक में कुछ मजदूर भी बैठे थे।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मजदूरों को ट्रक से बाहर निकाला। इस दौरान 15 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। 05 मजदूरों के घायल होने की खबर है। दुर्घटना रात करीब एक बजे की बताई जा रही है। शुरुआती जांच से लगता है कि ट्रक के ड्राइवर को झपकी आ गई थी, जिसके कारण ये हादसा हुआ है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
16 labourers died in accident in #Jalgaon district of Maharashtra. 5 injured and being treated in government hospitals.
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 15, 2021