तमिलनाडु में शुक्रवार रात 9 बजे मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस (12578) मालगाड़ी से टकरा गई। हादसा कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हुआ। इस स्टेशन की चेन्नई से दूरी 41 किमी है। दक्षिणी रेलवे के मुताबिक, हादसा रात 8.30 पर हुआ। इस हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की आशंका है। जानकारी के अनुसार, बागमती सुपरफास्ट जो मैसूर से दरभंगा आ रही थी पेरंबुर से खुलने के 10 मिनट के बाद डिरेल हो गई, पीछे का 8 कोच पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। कम से कम दो डिब्बों में आग लग गई, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस के मुताबिक बचाव दल तथा एंबुलेंस मौके पर पहुंच गए हैं, देर रात तक रेस्क्यू कार्य जारी है। रेलवे पुलिस के अनुसार, इस दुर्घटना में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।