देहरादून में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी। इसे देखते हुए दून पुलिस बाईक चोरों को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गयी। पुलिस ने इसके लिए एक टीम का गठन कर जब अपनी पड़ताल शुरू की तो पुलिस के संज्ञान में आने लगा की बाईक चोरी में कोई संगठित गिरोह काम कर रहा है। पुलिस उनकी तलाश मे जुट गयी। पुलिस को इसी क्रम में सूचना मिली कि चैकी खुड़बुड़ा क्षेत्र से एक मोटरसाइकल पल्सर जो कि मई में चोरी हुई थी को दो वाहन चोर उसे लेकर बेचने के लिए सहसपुर की और जा रहे हैं।
इस सूचना पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गंदे नाले की तरफ से तिलक रोड तिराहे पर चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान एक रेड कलर की पल्सर मोटर साईकल पर आ रहे दो लड़कों को रोका गया किन्तु यह भागने लगे जिस पर तिलक रोड तिराहे पर इनको आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया। वे दोनों वाहन के कागजात नही दिखा सके। जब पुलिस द्वारा उस गाड़ी के संबंद्ध में जानकारी की तो पता चला कि यह गाड़ीे मई के महीने मे खुर्बुरा से चोरी गयी थी।
इस मामले में कोमल राम पुत्र घसीटा राम नि0 46 मन्नुगंज, कोतवाली नगर, देहरादून ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गाड़ी बरामद होने पर इनको गिरफ्तार किया गया। जिन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के नाम अहमद खान उर्फ अयान पुत्र अब्दुल कय्यूम नि0 टर्नर रोड उम्र 22 वर्ष व हिमांशु कुमार उर्फ गोल्डी पुत्र रविकुमार निवासी केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला उम्र 24 वर्ष बताए जा रहे हैं। ')}