पौड़ी गढ़वाल : तहसील लैंसडाउन गढ़वाल के पट्टी तल्ला बदलपुर 4 ग्राम बरस्वार में प्रातः 9.30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से रितिका रावत पुत्री विनोद सिंह उम्र 20 वर्ष की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार युवती गांव के निकट मवेशियों के लिए घास लेने जंगल गई थी।
इस दौरान पेड़ से पत्तियां काटते हुए अचानक रितिका के ऊपर बिजली आ गिरी। जिससे रितिका की मौके पर ही मौत हो गई। उप जिलाधिकारी लैंसडौन स्मृता परमार द्वारा मौके पर निरीक्षण करते हुए शव का पंचनामा कर बेस अस्पताल कोटद्वार को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया तथा संबंधित पारिवारिक सदस्यों को सांत्वना दी गई। साथ ही युवती के परिजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही है।