भारत में कोरोना वायरस के एक दिन में करीब 70 हजार मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 69,877 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद भारत में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 29,75,701 हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 945 लोगों की मौत भी हुई है जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 55,794 हो गई है।
भारत में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 6,97,330 है जबकि 22,22,577 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 10,23,836 नमूनों की जांच की गई, देशभर में अब तक कुल 3,44,91,073 टेस्ट किये गए हैं।