रुद्रप्रयाग अगस्त्यमुनि ब्लॉक के धनपुर पीड़ा की बेटी रीना कंडारी ने राज्य का नाम रोशन किया है। प्रतिभा की धनी रीना का चयन DRDO रक्षा अनुसंसाधन एवं विज्ञान सगठन बेंगलुरू वैज्ञानिक B पद के लिये हुवा है। जहां वो कम्यूटर साइंस से संबंधित टेक्निकल का कार्य करेंगी।
पांच हजार से अधिक वैज्ञानिक और पच्चीस हजार से भी अधिक तकनीकी कर्मचारी इस संस्था से जुड़ने पर उत्तराखंड की इस बेटी पर सभी लोग गर्व कर रहे हैं। बता दें कि रीना के पिता हीरा सिंह कंडारी वाहन चालक व माता गृहणी है। रीना ने प्राथमिक शिक्षा में गाँव में करने के बाद जीजीआईसी रुद्रप्रयाग व माई गोविंद गिरी विद्या मंदिर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की।
पंतनगर विवि से कंप्यूटर साइंस से बीटेक की पढ़ाई करते हुए रीना ने पौड़ी जिले में सूचना एवं विज्ञान अधिकारी के पद पर दो साल तक सेवाएं दी, अब रीना का चयन रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन बंगलूरू में हुआ है।उनके चयन पर विभिन्न सामाजिक संगठन ने खुशी जताई है। सोशल मीडिया पर बेटी को बधाई देने की बाढ़ आ गई, बेटी को हमारी और से भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं।