कोरोना काल में शुरू हुई चार-धाम यात्रा पूरी रफ़्तार चल रही है। केदारनाथ पहुँचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 01 लाख पार हो गई है। वहीं बदरीनाथ धाम में भी एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु भगवान बद्रीनाथ के दर्शनों के लिए पहुंचे हैं।
केदारनाथ धाम में बीते 12 जून से 2 नवम्बर तक 1,00,136 तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किये, बदरीनाथ में कपाट खुलने से लेकर मंगलवार 3 नवम्बर तक 1,03,009 श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किये। गंगोत्री-यमुनोत्री में भी 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचे हैं।
इस तरह चारों धामों में कुल इस यात्री संख्या 2 लाख 35 हजार पार हो गई। यात्रियों की संख्या को देखकर देवस्थानमं बोर्ड ने भी राहत जताई है। बता दें क़ि चार धाम यात्रा की अनुमति मिलने के बाद चारों धामों में बड़ी संख्या में यात्री आना चाहते थे, इसे देखते हुए राज्य सरकार ने यात्रियों के लिए कोविड-19 की अनिवार्य रिपोर्ट की शर्त हटा दी थी।