भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रावत कभी संन्यास नहीं ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि हरीश रावत जी जीवन भर राजनीति में रहने के इच्छुक हैं। क्योंकि न तो राहुल गांधी जी कभी प्रधानमंत्री बनेंगे और न कभी हरीश रावत जी राजनीति से सन्यास लेंगे।
पत्रकारों से मुख्य वार्ता में उन्होंने हरिद्वार में गंगा जी को पुनः गंगा माँ के रूप में नदी की मान्यता देने के मुख्यमंत्री के निर्णय का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने जो गलती की थी उसे अब ठीक किया गया है।
बता दें कि इस मामले में भाजपा अध्यक्ष पहले भी हरीश रावत को आड़े हाथों ले चुके थे, उन्होंने हरीश रावत द्वारा श्रेय लेने के बयान पर सवाल किया कि हरीश रावत जी पहले यह बताएँ कि मुख्यमंत्री के रूप में जब उन्होंने गंगा जी को स्केप चेनल घोषित किया था तो उनकी बुद्धि कहाँ गई हुई थी?
प्रेस वार्ता में उन्होंने अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तैयारी को लेकर भी बात की उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में टिकट का आधार परफ़ोरमेंस होगी। वैसे प्रदेश में हमारे विधायक अच्छा काम कर रहे हैं। किंतु चुनाव से छः माह पूर्व सर्वे कराया जाएगा। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि पूरे देश में मा. मोदी जी की ज़बरदस्त लहर चल रही है। अभी बिहार चुनाव व अन्य चुनावों में जो परिणाम आए वे उसका प्रमाण हैं। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भी मा मोदी जी के आशीर्वाद का भाजपा को भरपूर लाभ मिलेगा।