पौड़ी गढ़वाल: कोटद्वार के सिताबपुर क्षेत्र में हुई डकैती की घटना का पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने किया खुलासा कर दिया। पुलिस ने घटना में संलिप्त पांच शातिर बदमाशों को मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लाखों रुपये की नकदी व जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने पौड़ी गढ़वाल पुलिस की विशेष सराहना की, साथ ही घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 20 हजार का ईनाम देने की घोषणा करते हुए कहा कि पुलिस टीम ने बहुत अच्छा काम किया है, टीम को मेडल प्रदान किये जाने पर भी विचार किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, 25 दिसम्बर 2020 को सिताबपुर, कोटद्वार निवासी प्रमोद कुमार प्रजापति के आवास पर पांच हथियार बन्द लोगों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर और हथियारों की नोक पर लाखों रुपये की नकदी व जेवरात की लूट की थी।
अपराध की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल द्वारा अभियोग के सफल अनवरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी, कोटद्वार के पर्यवेक्षण में 07 टीमें गठित की गयी।
पुलिस टीमों द्वारा तकनीकी सहायता एवं सुरागरसी पतारसी कर 09 दिनों के लगातार अथक प्रयास के बाद 03 जनवरी, 2021 को चोरी में संलिप्त अपराधी राजकुमार उर्फ छोटा व उसके 04 साथियों को थाना चरथावल क्षेत्र जिला मुजफ्फरनगर (उ0प्र0) से डकैती के माल सहित गिरफ्तार कर लिया।